ITI Electrician
ENGINEERING DRAWING
Important Questions and Answers
Question 1- सैंड पेपर ब्लाॅक का कार्य .............. होता है।
Answer - सैंड पेपर ब्लाॅक का कार्य पैंसिल के लीड को तेज करना होता है।
Question 2 - सैट स्क्वायर ........... डिग्री तथा ........... डिग्री के कोण पर मान्य होते हैं।
Answer - सैट स्क्वायर 45 डिग्री तथा 60 डिग्री के कोण पर मान्य होते हैं।
Question 3 - चाॅन्दा का अल्पतमांक ............ डिग्री होता है।
Answer - चाॅन्दा का अल्पतमांक 1 डिग्री होता है।
Question 4- टी - स्क्वायर .........या ..........के बने होते हैं।
Answer - टी - स्क्वायर लकड़ी या प्लास्टिक के बने होते हैं।
Question 5 - डिवाइडर और परकार .............. मापी औजार है।
Answer - डिवाइडर और परकार अप्रत्यक्ष मापी औजार है।
Question 6 - टी- स्क्वायर के दो भाग ............ तथा ........... होते हैं।
Answer - स्टाॅक तथा ब्लेड।
Question 7- ड्राइंग बोर्ड का साइज ............. जो साधारण कार्यों में प्रयुक्त होता है।
Answer - ड्राइंग बोर्ड का साइज 1000 × 700 × 25 mm जो साधारण कार्यों में प्रयुक्त होता है।
Question 8 - ड्राइंग बोर्ड के बाईं सिरे पर काली पट्टी लगी होती है उसे ............... कहते हैं।
Answer - ड्राइंग बोर्ड के बाईं सिरे पर काली पट्टी लगी होती है उसे स्ट्रेट एबोनी कहते हैं।
Question 9 - बड़ी कम्पास के द्वारा ............... मि. मी. व्यास के वृत खिंचा जाता हैं।
Answer - 120 मि. मी. ।
Question 10 - बड़ी कम्पास से अधिक बड़े वृत खिंचने के लिए ................. युक्ति जोड़ी जाती है।
Answer - बड़ी कम्पास से अधिक बड़े वृत खिंचने के लिए लेंग्थिनिंग बार युक्ति जोड़ी जाती है।
Question 11 - बड़े डिवाइडर की दोनों टांगों को ऊपर से ............... जोड़ से जोड़ी जाती है।
Answer - बड़े डिवाइडर की दोनों टांगों को ऊपर से नी जोड़ (Knee Joint) से जोड़ी जाती है।
ENGINEERING DRAWING
Important Questions and Answers
Question 1- सैंड पेपर ब्लाॅक का कार्य .............. होता है।
Answer - सैंड पेपर ब्लाॅक का कार्य पैंसिल के लीड को तेज करना होता है।
Question 2 - सैट स्क्वायर ........... डिग्री तथा ........... डिग्री के कोण पर मान्य होते हैं।
Answer - सैट स्क्वायर 45 डिग्री तथा 60 डिग्री के कोण पर मान्य होते हैं।
Question 3 - चाॅन्दा का अल्पतमांक ............ डिग्री होता है।
Answer - चाॅन्दा का अल्पतमांक 1 डिग्री होता है।
Question 4- टी - स्क्वायर .........या ..........के बने होते हैं।
Answer - टी - स्क्वायर लकड़ी या प्लास्टिक के बने होते हैं।
Question 5 - डिवाइडर और परकार .............. मापी औजार है।
Answer - डिवाइडर और परकार अप्रत्यक्ष मापी औजार है।
Question 6 - टी- स्क्वायर के दो भाग ............ तथा ........... होते हैं।
Answer - स्टाॅक तथा ब्लेड।
Question 7- ड्राइंग बोर्ड का साइज ............. जो साधारण कार्यों में प्रयुक्त होता है।
Answer - ड्राइंग बोर्ड का साइज 1000 × 700 × 25 mm जो साधारण कार्यों में प्रयुक्त होता है।
Question 8 - ड्राइंग बोर्ड के बाईं सिरे पर काली पट्टी लगी होती है उसे ............... कहते हैं।
Answer - ड्राइंग बोर्ड के बाईं सिरे पर काली पट्टी लगी होती है उसे स्ट्रेट एबोनी कहते हैं।
Question 9 - बड़ी कम्पास के द्वारा ............... मि. मी. व्यास के वृत खिंचा जाता हैं।
Answer - 120 मि. मी. ।
Question 10 - बड़ी कम्पास से अधिक बड़े वृत खिंचने के लिए ................. युक्ति जोड़ी जाती है।
Answer - बड़ी कम्पास से अधिक बड़े वृत खिंचने के लिए लेंग्थिनिंग बार युक्ति जोड़ी जाती है।
Question 11 - बड़े डिवाइडर की दोनों टांगों को ऊपर से ............... जोड़ से जोड़ी जाती है।
Answer - बड़े डिवाइडर की दोनों टांगों को ऊपर से नी जोड़ (Knee Joint) से जोड़ी जाती है।
Question 12 - H ग्रेड की पैंसिल सदैव B ग्रेड पैंसिल की अपेक्षा ............ होती है।
Answer - H ग्रेड की पैंसिल सदैव B ग्रेड पैंसिल की अपेक्षा सख्त (Hard) होती है।
Question 13 - ड्राइंग बोर्ड सदैव ............... लकड़ी का बनाया जाता है।
Answer - ड्राइंग बोर्ड सदैव चीड़ या नर्म लकड़ी का बनाया जाता है।
Question 14 - 4 H से 9H ग्रेड तक की पैंसिलों का प्रयोग .............. रेखाऐं खींचने में किया जाता है।
Answer - 4 H से 9H ग्रेड तक की पैंसिलों का प्रयोग बारिक व हल्की रेखाऐं खींचने में किया जाता है।
Question 15 - फ्रेन्च कर्व का प्रयोग …............ बनाने में किया जाता है।
Answer - फ्रेन्च कर्व का प्रयोग अव्यवस्थित वक्र बनाने में किया जाता है।
Question 16 - साधारण कार्यों में प्रयुक्त एक रिम ड्राइंग शीट का भार ........... कि. ग्रा. से ........... कि. ग्रा. तक होता है।
Answer - साधारण कार्यों में प्रयुक्त एक रिम ड्राइंग शीट का भार 27 कि. ग्रा. से 46 कि. ग्रा. तक होता है।
Question - 17- पैंसिल शाॅर्पनर से छिलने के बाद प्वाइंट को ................. से तेज करना चाहिए।
Answer - पैंसिल शाॅर्पनर से छिलने के बाद प्वाइंट को सैंड पेपर ब्लाॅक से तेज करना चाहिए।
Question 18 - छोटी बो कम्पास से ................ मि.मी. तक के व्यास का वृत्त खिंचा जाता है।
Answer - 40 मि.मी.।
Question 19 - B ग्रेड की पैंसिल .............. से ........... तक मान्य होती हैं।
Answer - B ग्रेड की पैंसिल B से 7B तक मान्य होती हैं।
Question 20 - H ग्रेड की पैंसिल ............... से .............. तक निर्धारित होती हैं।
Answer - H ग्रेड की पैंसिल H से 9H तक निर्धारित होती हैं।
0 टिप्पणियाँ