ट्रांसफार्मर महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर 

(Transformer Important question and their answers)


Question 1 - कम वोल्टेज से अधिक वोल्टेज प्राप्त करने के लिए निम्न में से कौन सा ट्रांसफार्मर उपयोग में लाया जाता है? 

(1) - स्टैप अप ट्रांसफार्मर ( Step up Transformer).   
 (2) - स्टैप डाउन ट्रांसफार्मर ( Step Down Transformer).

Answer- (1) - स्टैप अप ट्रांसफार्मर ( Step up Transformer).    


Question 2 - अधिक वोल्टेज से कम  वोल्टेज प्राप्त करने के लिए निम्न में से कौन सा ट्रांसफार्मर उपयोग में लाया जाता है? 

(1) - स्टैप अप ट्रांसफार्मर ( Step up Transformer).   
 (2) - स्टैप डाउन ट्रांसफार्मर ( Step Down Transformer).

Answer-    (2) - स्टैप डाउन ट्रांसफार्मर ( Step Down Transformer).  


Question 3- कोर (Core), ट्रांसफार्मर (Transformer) का मुख्य भाग होता है। ट्रांसफार्मर की कोर को _________ के लेमिनेशन का बनाया जाता है।

(1)- कार्बन की।     
(2) - नर्म लोहे या सिलिकॉन स्टील की।

Answer- (2) - नर्म लोहे या सिलिकॉन स्टील की।  


Question 4- ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?  

(1)- सैल्फ इंडक्शन।
(2)- इलैक्ट्रो मैगनेटिक इंडक्शन।
(3)- ओम का नियम।
(4)- म्यूचुअल इंडक्शन।

Answer- (4)- म्यूचुअल इंडक्शन।  


Question 5- ट्रांसफार्मर (Transformer) का उपयोग क्यों किया जाता है?  

(1)- वोल्टेज को अधिक (High Voltage) करने के लिए।
(2)- वोल्टेज को कम (Low Voltage)  करने के लिए।
(3)- फ्रीक्वैंसी को अधिक करने के लिए।
(4)- वोल्टेज को कम (Low Voltage) या वोल्टेज को अधिक (High Voltage) करने के लिए।

Answer- (4)- वोल्टेज को कम (Low Voltage) या वोल्टेज को अधिक (High Voltage) करने के लिए। 


Question 6- आटो ट्रांसफार्मर में कितनी वाइंडिंग की जाती है? 

(1)- एक।
(2)- दो।
(3)- तीन।
(4)- पांच।

Answer- (1)- एक। 


Question 7- आटो ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर कार्य करता है? 

(1)- फैराडे नियम।
(2)- सैल्फ इंडक्शन।
(3)- म्युचुअल इंडक्शन।
(4)- इलैक्ट्रो मैगनेटिक इंडक्शन।

Answer- (2)- सैल्फ इंडक्शन। 


Question 8- वाइंडिंग कितने प्रकार की होती है? 

(1)- तीन।
(2)- दो।
(3)- चार।
(4)- पांच।

Answer- (2)- दो। 


Question 9- ट्रांसफार्मर की रेटिंग किसमें व्यक्त की जाती है?  

(1)- KW.
(2)- W.
(3)- KWA.
(4)- KVA.

Answer- (4)- KVA.


Question 10- सिंगल फेज ट्रांसफार्मर में वाइंडिंग होती है। 
(1)- एक।
(2)- दो।
(3)- तीन।
(4)- चार।

Answer- (2)- दो। 


Question 11- ट्रांसफार्मर में कौन सी हानियां बदलती रहती है?  

(1)- कॉपर हानियां।
(2)- आयरन हानियां।
(3)- दोनों हानियां।
(4)- कोई नहीं।

Answer- (1)- कॉपर हानियां। 


Question 12- आयरन हानियां ज्ञात की जाती है।

(1)- ओपन सर्किट टैस्ट (Open Circuit Test) के द्वारा।
(2)- शार्ट सर्किट टैस्ट (Short Circuit Test) के द्वारा।

Answer- (1)- ओपन सर्किट टैस्ट (Open Circuit Test) के द्वारा। 


Question 13- कॉपर हानियां ज्ञात की जाती है। 

(1)- ओपन सर्किट टैस्ट (Open Circuit Test) के द्वारा।
(2)- शार्ट सर्किट टैस्ट (Short Circuit Test) के द्वारा।

Answer- (2)- शार्ट सर्किट टैस्ट (Short Circuit Test) के द्वारा।   


Question 14- हिस्टैरेसिस हानियां और एड़ी करेंट हानियां निम्न में से किसमें होती है?  

(1)- कोर (Core) में।
(2)- वाइंडिंग (Winding) में।

Answer- (1)- कोर (Core) में।  


Question 15- ट्रांसफार्मर की प्राइमरी और सेकेंडरी वाइंडिंग के रजिस्टैंस के कारण कौन सी हानियां होती है?  

(1)- हिस्टैरेसिस हानियां।
(2)- एड़ी करेंट हानियां।
(3)- कॉपर हानियां।

Answer- (3)- कॉपर हानियां।  


Question 16- रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए (Fill in the Blanks). 

(1)- ट्रांसफार्मर में गूंज (Humming) _________ के कारण होती है। 

Answer- कोर ढीली होने के कारण। 

(2)- ट्रांसफार्मर (Transformer) ________ के सिद्धांत पर कार्य करता है। 

Answer- म्यूचुअल इंडक्शन (Mutual Induction) के सिद्धांत पर। 

(3)- ट्रांसफार्मर (Transformer) एक __________ उपकरण होता है। 

Answer- स्थिर (Static) उपकरण। 

(4)- शैल टाईप ट्रांसफार्मर (Shell Type Transformer) में __________ चुम्बकीय मार्ग होते है। 

Answer- दो। 

(5)- जिस वाइंडिंग (Winding) से अधिक वोल्टेज (High Voltage) प्राप्त होती है उस वाइंडिंग में _________ टर्न होते है। 

Answer- अधिक।

(6)-  करेंट ट्रांसफार्मर (Current Transformer) _______ को मापता है। 

Answer- अधिक करेंट को। 

(7)- पोटेंशियल ट्रांसफार्मर (Potential Transformer) का प्रयोग _________ को मापने के लिए किया जाता है। 

Answer- अधिक वोल्टेज। 

(8)- बक - होल्ज रिले (Bush-holz relay)  ________ तथा __________ के बीच में लगी होती है। 

Answer- मेन टेंक तथा कंजरवेटर के बीच में। 

(9)- वोल्टेज स्टैबलाइजरों ( Voltage Stabilizer)  में ________ ट्रांसफार्मर का प्रयोग किया जाता है। 

Answer- आटो ट्रांसफार्मर का। 

(10)- ट्रांसफार्मर के तेल का फ्लैश बिंदु (Flash Point) __________ डिग्री सेल्सियस से कम और फ्रीजिंग बिंदु ________ से अधिक होना चाहिए। 

Answer- फ्लैस प्वाइंट - 160 डिग्री सेल्सियस से कम और फ्रीजिंग प्वाइंट - 15 डिग्री सेल्सियस से अधिक।