MCB क्या होता हैं? | MCB का उपयोग कहां किया जाता है? | MCB कितने प्रकार की होता हैं? 

हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में मै आपको बताऊंगा कि MCB क्या होती हैं?  MCB का उपयोग कहां किया जाता है?  और MCB कितने प्रकार की होती हैं? 

एम. सी. बी. (MCB) 

MCB

MCB का फुल फार्म मिनिएचर सर्किट ब्रेकर (Miniature Circuit Breaker) होता है। इसका उपयोग किसी भी इलैक्ट्रिकल सर्किट में एक सुरक्षात्मक साधन के रूप में किया जाता है। पहले इसके स्थान हम फ्यूज का इस्तेमाल करते थे। MCB को फ्यूज से अच्छा माना जाता है क्योंकि यह सर्किट में ओवरलोड होने पर सर्किट को बंद कर देती हैं और सर्किट में दोष दूर होने के पश्चात  MCB की नॉब को ऊपर करके MCB को आन कर सर्किट को चालू किया जा सकता है। MCB में फ्यूज की तरह फ्यूज तार बदलने की आवश्यकता नहीं होती और इसमें पूर्ण सर्किट बंद होने के कारण आग लगने का खतरा भी नहीं होता। 


 MCB का उपयोग कहां किया जाता है?

MCB का उपयोग किसी भी इलैक्ट्रिक सर्किट के शुरू में फेज वायर के सीरीज में सुरक्षात्मक उपकरण के रूप में किया जाता है। MCB अलग - अलग तरह की होती है - सिंगल पोल MCB, डबल पोल MCB , ट्रिपल पोल MCB और ट्रिपल पोल + न्यूट्रल MCB (TPN MCB)।

 सिंगल पोल MCB में एक सिंगल फेज वायर का कनैक्शन सीरीज में करके सर्किट को सप्लाई दी जाती है। 

 डबल पोल MCB में एक फेज और एक न्यूट्रल का कनैक्शन करके फिर आउटपुट सर्किट को सप्लाई दी जाती है। 

 ट्रिपल पोल MCB में तीन फेज की सप्लाई लाईन से MCB को इनपुट सप्लाई दी जाती है और MCB के आउटपुट टर्मिनल से सर्किट को सप्लाई दी जाती है। 

ट्रिपल पोल + न्यूट्रल MCB (TPN MCB) में तीन फेज और न्यूट्रल की सप्लाई लाईन से सप्लाई देकर फिर आउटपुट सर्किट को सप्लाई दी जाती है। 


MCB कितने प्रकार की होती हैं? 

MCB पांच प्रकार की होती हैं। 

B Type MCB 

C Type MCB 

D Type MCB 

K Type  MCB 

Z Type MCB 


B Type MCB 

 यदि B Type MCB में फुल लोड करंट के 3 से 5 गुना करंट प्रवाहित होती है तो यह MCB 0.04 से 13 सेकेण्ड में सर्किट को ब्रेक (सप्लाई देना बंद)  कर देती हैं। इसका उपयोग Resistive Circuit जैसे - लाइटिंग बल्ब,  हीटर, गिजर आदि Resistive Circuits  में किया जाता है। यह  MCB Short Circuit  तथा Over Load की स्थिति में दोनों तरह से सर्किट को सुरक्षा प्रदान करती है। 


C Type MCB 

 यदि C Type MCB में फुल लोड करंट के 5 से 10 गुना करंट प्रवाहित होती है तो यह MCB 0.04 से 5 सेकेण्ड में सर्किट को ब्रेक (सप्लाई देना बंद)  कर देती हैं। इसका उपयोग Inductive Load जैसे - मोटर, फैन,  इलैक्ट्रिकल चक्की आदि  Inductive Load में इसका उपयोग किया जाता है। यह  MCB Short Circuit  तथा Over Load की स्थिति में दोनों तरह से सर्किट को सुरक्षा प्रदान करती है। 


D Type MCB 

 यदि D Type MCB में फुल लोड करंट के 10 से 20 गुना करंट प्रवाहित होती है तो यह MCB 0.04 से 3 सेकेण्ड में सर्किट को ब्रेक (सप्लाई देना बंद)  कर देती हैं। इस MCB का उपयोग हाई स्टार्टिंग करंट वाली मोटर,  ट्रांसफार्मर और इंडस्ट्रियल मोटर आदि में किया जाता है। यह  MCB Short Circuit  तथा Over Load की स्थिति में दोनों तरह से सर्किट को सुरक्षा प्रदान करती है। 


K Type MCB  

यदि K Type MCB में फुल लोड करंट के 8 से 12 गुना करंट प्रवाहित होती है तो यह MCB 0.1 सेकेण्ड में सर्किट को ब्रेक (सप्लाई देना बंद)  कर देती हैं। इस MCB का उपयोग इंडस्ट्रियल हाई इंडक्टिव वाली मोटर आदि में इसका उपयोग किया जाता है। यह  MCB Short Circuit  तथा Over Load की स्थिति में दोनों तरह से सर्किट को सुरक्षा प्रदान करती है। 


Z Type MCB 

 यदि Z Type MCB में फुल लोड करंट के 2 से 3 गुना करंट प्रवाहित होती है तो यह MCB 0.1सेकेण्ड में सर्किट को ब्रेक (सप्लाई देना बंद)  कर देती हैं। इस  MCB का उपयोग High Sensitive Device  जैसे - Semiconductor Device  आदि में इसका उपयोग किया जाता है। यह  MCB Short Circuit  तथा Over Load की स्थिति में दोनों तरह से सर्किट को सुरक्षा प्रदान करती है।