यूनिवर्सल मोटर (Universal Motor)

Universal Motor

 यूनिवर्सल मोटर (Universal Motor) क्या होती है? | यूनिवर्सल मोटर (Universal Motor) का उपयोग कहां किया जाता है?

 वह मोटर  जो ए.सी. सप्लाई और डी.सी. सप्लाई दोनों सप्लाई पर कार्य करें, उसे यूनिवर्सल मोटर कहते हैं।  यूनिवर्सल मोटर को ए.सी. सीरीज मोटर भी कहा जाता है। इस मोटर के  स्टेटर को सिलिकॉन स्टील की पतली पत्तियों को मिलाकर बनाया जाता है जिससे इसमें हिस्टेरिसिस हानियों (Hysteresis Losses) और एडी करंट (Eddy Current Losses)  हानियां को कम किया जा सकता है। इस मोटर का रोटर डी.सी. मशीन के आर्मेचर के समान होता है। परंतु बड़ी-बड़ी मोटरों में कम्यूटेशन (स्पार्किंग) कम करने के लिए कंपनसेटिंग वाइंडिंग का भी प्रयोग किया जाता है।  इस मोटर में स्टेटर वाइंडिंग रोटर वाइंडिंग तथा ब्रुशों को सीरीज में जोड़ा जाता है। 

ए. सी. में कार्य करते समय मोटर की विशेषताएं डी.सी. सीरीज मोटर की तरह ही होती हैं। 

 जब मोटर को सप्लाई दी जाती हैं तब करंट युक्त कंडक्टररों को चुंबकीय क्षेत्र में रखे होने के कारण उसमें टार्क उत्पन्न होता हैं। जिससे रोटर घूमना स्टार्ट हो जाता हैं। तो मोटर चलने लगती हैं। 

 मोटर की घूमने की दिशा बदलने के लिए फिल्ड या आर्मेचर में से किसी एक के कनेक्शनों को बदलकर उसकी दिशा बदली जा सकती हैं। 

 यूनिवर्सल मोटर के उपयोग

  यूनिवर्सल मोटर का उपयोग मिक्सियों में, ग्राइंडरों में, बाल सुखाने वाली मशीन में, सिलाई मशीनों में आदि मशीनों में किया जाता है। 

Question - मोटर  के स्टेटर और रोटर को सिलिकॉन स्टील की पतली पत्तियों से मिलाकर क्यों बनाया जाता है?

Answer -  हिस्टेरिसिस और एडी करंट हानियों को कम करने के लिए। 


Question - कम्युटेटर का काम क्या होता है?

Answer -  ए.सी. सप्लाई को डी.सी. सप्लाई में बदलना।