DoL Starter क्या होता हैं?  

Dol Starter का उपयोग कितने  HP तक की मोटरों के लिए किया जाता है?

DOL Starter Connection Diagram And working 

डायरैक्ट आन लाईन स्टार्टर (Direct Online starter)

 DOL स्टार्टर का प्रयोग 3 फेज स्कवैरल इंडक्शन मोटर को चलाने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग 5 HP (हाॅर्स पावर) तक की 3 फेज मोटरों को चलाने के लिए उपयोग किया जाता है। इस स्टार्टर में मोटर को सीधे तीन फेज की सप्लाई लाईन से जोड दिया जाता है। इस प्रकार के स्टार्टर मोटर को ओवर लोड,  ओवर करंट और सिंगल फेज होने की स्थिति में मोटर को बचाता है। 

DOL starter


डायरैक्ट आन लाईन स्टार्टर कनैक्शन डाॅयग्राम (Direct Online Starter Connection Diagram)

1- DOL Starter का Connection करने से पहले निम्नलिखित सामग्रियों की आवश्यकता होती है। 

तीन फेज कान्टैक्टर, ओवर लोड रिले (OLR), NO पुश बटन,  NC पुश बटन, सिंगल पोल MCB,  Three Phase  Induction Motor, Three Phase सप्लाई। 

2- सबसे पहले पावर वायरिंग के लिए तीन फेज की सप्लाई लाईन को कान्टैक्टर के इनपुट टर्मिनलों के साथ जोडते है। अब कान्टैक्टर के आउटपुट टर्मिनलों के साथ ओवर लोड रिले को कनैक्ट करते हैं और ओवर लोड रिले के आउटपुट टर्मिनलों को Three फेज स्कवैरल केज इंडक्शन मोटर के टर्मिनलों के साथ जोडते है। 

3- अब कंट्रोल वायरिंग के लिए सबसे पहले एक सिंगल पोल MCB पर इनपुट सप्लाई देते है। और MCB के आउटपुट टर्मिनल का कनैक्शन ओवर लोड रिले के NC इनपुट टर्मिनल के साथ कनैक्शन करते हैं। और ओवर लोड रिले के आउटपुट NC टर्मिनल का कनैक्शन NC पुश बटन के एक टर्मिनल के साथ करते है। NC पुश बटन के दूसरे टर्मिनल का कनैक्शन NO पुश बटन के एक टर्मिनल के साथ कनैक्शन करते है। NO पुश बटन के आउटपुट टर्मिनल का कनैक्शन कान्टैक्टर के A1 टर्मिनल के साथ करते हैं। कान्टैक्टर की होल्डिंग के लिए एक Auxiliary NO Contact (NO एड आॅन ब्लाक) लेते है। अब कान्टैक्टर के A1 टर्मिनल का कनैक्शन Auxiliary NO Contact के इनपुट टर्मिनल के साथ कनैक्शन करते है। NC पुश बटन के आउटपुट टर्मिनल का कनैक्शन Auxiliary NO Contact के आउटपुट टर्मिनल के साथ कनैक्शन करते है। अब न्यूट्रल लिंक से न्यूट्रल का कनैक्शन कान्टैक्टर के A2 टर्मिनल के साथ करते हैं। 

डायरैक्ट आन लाईन स्टार्टर कार्यविधि  (Direct Online Starter Working)

सबसे पहले तीन फेज की इनपुट सप्लाई कान्टैक्टर और ओवर लोड रिले से होते हुए मोटर को दी जाती है। जब  सिंगल पोल MCB पर इनपुट सप्लाई देकर MCB को आॅन किया जाता है तो तब सप्लाई NC पुश बटन के आउटपुट टर्मिनल तक या  NO पुश बटन के इनपुट टर्मिनल तक पहुँच जाती है। और जब  NO पुश बटन को दबाते हैं तो सप्लाई कान्टैक्टर के A1 टर्मिनल से होते हुए कान्टैक्टर को होल्ड करते हुए तीन फेज की सप्लाई तीन फेज स्कवैरल केज इंडक्शन मोटर तक पहुँच जाती है। और मोटर चलने लगती है। अब मोटर को बंद करने के लिए NC पुश बटन को दबाते है तो मोटर बंद हो जाती है। 

DOL स्टार्टर का उपयोग 5 HP तक की मोटरों के लिए किया जाता है