Oscillator in Hindi
दोलित्र (Oscillator) क्या होता हैं ? दोलित्र (Oscillator) कितने प्रकार के होते हैं? दोलित्र (Oscillator) का उपयोग हम कहाँ पर करते हैं?
हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में हम दोलित्र (Oscillator) के बारे में जानेंगे।
दोलित्र (Oscillator)
Oscillator को हिन्दी में दोलित्र भी कहा जाता है। दोलित्र (Oscillator) एक ऐसा इलैक्ट्रॉनिक उपकरण होता है जो D.C. प्रकार की विद्युत धारा को A.C. (Alternating Current) में बदलने का कार्य करता है।
जैसा कि आपने अपने घर में उपयोग होने वाले इन्वर्टर को ध्यान से देखा हो तो उसमें हमें यह देखने को मिलता हैं। जैसे जब मेन सप्लाई बंद होती हैं तो इन्वर्टर तुरंत ही बैटरी से डी. सी. सप्लाई लेकर उसे ए. सी. में बदलकर हमें देने लगता है। इन्वर्टर सर्किट में दोलित्र (Oscillator) का उपयोग किया जाता है।
दोलित्र (Oscillation) के प्रकार (Types Of Oscillation)
(1)- Damped Oscillations - Damped Oscillations वह Oscillations होता है जिसका मान समय के साथ-साथ कम होता रहता है। जिसका Amplitude धीरे-धीरे कम होता रहता है। इसे Damped Oscillations कहते हैं।
(2)- Undamped Oscillations - Undamped Oscillations वह Oscillations होता है जिसका मान समय के साथ -साथ बदलता नहीं है। इसका Amplitude समान रहता है। इसे Undamped Oscillations कहते हैं।
दोलित्र परिपथ (Oscillator Circuit) कितने प्रकार के होते हैं?
दोलित्र परिपथ (Oscillator Circuit) छः ( 6 ) प्रकार के होते है।
(1)- हार्टले दोलित्र (Hartley Oscillator)।
(2)- कालपिट दोलित्र (Colpit Oscillator)।
(3)- फेज शिफ्ट RC दोलित्र (Phase Shift RC Oscillator)।
(4)- वेन ब्रिज दोलित्र (Wen Bridge Oscillator)।
(5)- कैलाश दोलित्र (Crystal Oscillator)।
(6)- मल्टीवाइब्रेटर (Multivibrator)।
0 टिप्पणियाँ