Positive feedback and Negative feedback in Hindi
धनात्मक और ऋणात्मक फीडबैक (Positive and Negative feedback) से आप क्या समझते हैं?
धनात्मक फीडबैक (Positive Feedback)- इसमें ऐसा होता है कि जब इनपुट सिगनल और फीडबैक सिगनल Same Phase (In Phase) में होते हैं जिसमें इनपुट सिगनल और फीडबैक सिगनल दोनों के बीच शून्य (0) डिग्री का फेज का अन्तर होता है तो इसे धनात्मक फीडबैक (Positive Feedback) कहते हैं। Oscillator में Positive Feedback की आवश्यकता होती है।
ऋणात्मक फीडबैक (Negative Feedback )- ऋणात्मक फीडबैक वह फीडबैक होता है जिसमें इनपुट सिगनल और फीडबैक सिगनल दोनों Out Of Phase में होते हैं और इनपुट सिगनल और फीडबैक सिगनल दोनों के बीच 180 डिग्री का फेज का अन्तर होता है तो इसे ऋणात्मक फीडबैक (Negative Feedback) कहते हैं। एम्पलिफायर सर्किट (Amplifier Circuit) में ऋणात्मक फीडबैक (Negative Feedback ) की आवश्यकता होती है।
0 टिप्पणियाँ